असर – डीएम ने दिए जाँच के आदेश
अम्बेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के जिंगना गाव में दो दिन पूर्व कुछ अराजक तत्वो द्वारा जबरदस्त तांडव मचाने को लेकर आज बीजेपी नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौपा | वहीँ बीजेपी नेताओं ने जिलाधिकारी से यह भी मांग किया है कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसओ इब्राहिमपुर को तत्काल प्रभाव से वहां से हटाया जाय और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाय|फिलहाल डीएम ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए है| लेकिन सवाल यह भी है की बिना एसओ को हटाए कैसे होगी निष्पक्ष जाँच ? जबकि जाँच से पहले एसओ को हटाना चाहिए था ताकि निष्पक्ष जाँच हो सके |
यह थी घटना
अराजक तत्वो ने मचाया तांडव, पुलिस रही नदारद
यूँ तो डायल 100 को लेकर बहुत बड़े – बड़े दावे होते है लेकिन अम्बेडकरनगर में अराजकतत्वों ने जिस तह तांडव मचाया उससे डायल 100 के साथ साथ अम्बेडकरनगर पुलिस विश्वसनियता पर भी सवाल खड़े हो गए | अम्बेडकरनगर पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालो के घेरे में आ गयी है| घटना के घंटो बाद पहुची स्थानीय पुलिस और डायल 100 पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है| थाने से कुछ ही दूरी पर जो कुछ हुआ वह शायद नही होता अगर पुलिस समय से पहुँच जाती | इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के जिंगना गाँव में कुछ अराजक तत्वो ने जबरदस्त तांडव किया और पुलिस को पहुचने में घंटो लग गया | मामूली विवाद के बाद अराजक तत्वो द्वारा जो नंगा नाच किया गया चारो तरफ ऑफर तफरी का माहौल रहा बना रहा | लोग भयभीत होकर इधर उधर भाग रहे थे लेकिन कुछ उपद्रवियों ने स्थानीय पुलिस की लापरवाही के चलते जो जहाँ मिला उसे वही पीटते नजर आये और कानून का उनके अंदर जरा भी खौफ नजर नही आया | कानून के साथ उन्होंने जबरदस्त नंगा नाच किया|
कई बाइकों एवं ट्रैक्टरों को क्षति ग्रस्त कर दिया गया और दुकानों में लूट पाट भी किया गया | लोग डायल 100 को फोन करते रहे लेकिन वे भी समय से नही पहुचे और स्थानीय पुलिस की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रही है| क्यूंकि पुलिस घटना के कई घंटो बाद पहुची| बाद में देर शाम तक सैकड़ो की संख्या में लोग थाने के अंदर पहुच कर अपना एफआईआर की तहरीर दिए और थाने का घेराव भी किया गया | जनमानस के साथ साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष के छोटे भाई और भतीजे को भी बुरी तरह से पिटा गया है और तो और एक विद्यालय में भी घुसकर अराजक तत्वो ने जमकर तांडव किया शिक्षिका को भी नही बक्शा गया | अम्बेडकरनगर में हुई इस घटना से कई सवाल खड़े होते है | आखिर प्रदेश में किसका राज है पुलिस का या अराजक तत्वों का ?
Report- Syed Shabi Abbas
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=7uh9OcMVX64[/embedyt]