गोंडा पुलिस ने उठाया ऐसा कदम, बच्चों के चेहरे पर आई ख़ुशी

गोंडा- वैसे तो पुलिस की छवि लोगों में कुछ खास अच्छी नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश की गोंडा पुलिस ने ऐसा काम किया है जिसकी तारीफ हो रही है. पुलिस की इस पहल ने कई बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी ला दी.मामला जिले के थाना कटराबाजार का है. पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देश पर चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के अनुपालन करते हुए क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज जटा शंकर राव थाना कटरा की पुलिस के साथ गश्त पर निकले थे, भरी संख्या में पुलिस को देखकर आसपास के लोग और बच्चे वहां जमा हो गए .

uttar pradesh police co jata shankar rao

उनमे से एक बच्ची क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के पास आई और उनको लोगों की सुरक्षा के लिए धन्यवाद कहा. बच्ची की इस बात से क्षेत्राधिकारी जटा शंकर भावुक हो गए और दुकान से टॉफी खरीदकर बच्चों में वितरित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी दोस्त है और आपकी सुरक्षा में हमेशा खड़ी रहेगी. पुलिस का यह कदम वाकई काबिले तारीफ है लेकिन बाकी पुलिस वालों को भी ऐसा काम करना चाहिए जिससे जनता में उनकी अच्छी छवि बन सके.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *