महिला की बेरहमी से हत्या, हत्यारों ने शव में लगायी आग
जौनपुर- शहर के नगर कोतवाली में स्थित सुल्तानपुर हाय मोहल्ले में घर में अकेली महिला की पहले चाकू से गला रेत कर हत्या कर की गयी और उसके बाद हत्यारों ने शव को बिस्तर पर रखकर आग लगा दी. धुंए को देखकर लोगों ने शोर मचाया. जब लोग कमरे में पहुंचे तो महिला की लाश खून से सनी हुई बिस्तर पर पड़ी थी और बिस्तर जल रहा था. लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने मृतक महिला के पति की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस मामले की जाँच कर रही है. सुल्तानपुर हाय मोहल्ले के त्रिभुवन की पत्नी घर में अकेली थी क्योकि वह बाजार गया था और उसके बच्चे स्कूल गए थे . तभी कुछ देर बाद लोगों को घर से धुवां उठता दिखाई दिया. अंदर जाने पर पता चला कि ऊषा मौर्या की लाश बिस्तर पर पड़ीं हुई है और बिस्तर जल रहा है. पुलिस को कमरे में खून से सना चाकू बरामद कर लिया है और घटना की जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है. शहर में हुई यह घटना कानून व्यस्था पर सवालिया निशान उठाती है.