शादी करने से पहले सावधान, लुटेरी दुल्हन गहने और रूपये लेकर फरार
हाथरस- हर किसी के मन में शादी का सपना होता है लेकिन शादी करने के पहले एक छोटी सी भूल आपको गहरा जख्म दे सकती है. अभी शादी को चार दिन ही हुए थे. तभी ससुराल वालों को चाय में नशीला पदार्थ पिला कर लाखों के गहने, हजारों रुपयें लेकर दुल्हन फरार हो गयी. मामला जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र का है, यहाँ के मेंडू गाँव के धर्मेश ने 31 अक्तूबर को मथुरा में शादी की थी. पर उसने सपने में भी नहीं सोचा था की उसके साथ कभी ऐसा हो सकता है. रिश्ता बिचौलिए के जरिए कराया गया था, जो सबसे बड़ी भूल साबित हुई. शादी के बाद सब कुछ ठीक था. किसी को अंदेशा भी नहीं था कि कुछ ऐसा होगा.
वारदात के दिन दुल्हन ने सबके लिए चाय बनायी, जिसे पीने के बाद सब बेहोश हो गए. जिसके बाद वह घर के कीमती सामान लेकर भाग गयी. गाँव के लोगों ने सुबह परिवार के लोगों को अस्पताल पहुँचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन उसको भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाँव के लोगो को कुछ पता नहीं है. पुलिस का कहना है कि परिवार वालों पूछताछ करके महिला को गिरफ्तार किया जाएगा. इसीलिए शादी करने से पहले दुल्हन के बारे में अच्छी तरह से जरूर पता कर लें.