पुलिस ढूढ़ रही है राख से मौत का राज, जानिए पूरा मामला
अभी तक आपने पुलिस को कई तरह के मामलों को जाँच करते देखा होगा लेकिन अब पुलिस राख से लड़की के मौत का राज तलाश रही है. उसने रख को फोरंसिक विभाग को भी भेज दिया है मौत का राज जानने के लिए. मामला है उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का यहाँ के बांसडीह रोड थाना में पड़ने वाले आमदौर गांव में मंगलवार को एक किशोरी की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी थी. मौत के बाद उसके घरवालों ने जल्दबाजी में लाश को जला कर अंतिम संस्कार कर डाला. लड़की की मौत को लेकर गाँव के लोगों में कई तरह की बात होने लगी.
इसी बीच एक शख्स ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने लाश की तलाश की लेकिन उसको इसमें सफलता नहीं मिल सकी जिसके बाद वह लौट गयी. पुलिस को दूसरें दिन पता चला कि लाश को घरवालों ने झाड़ियों के पास जला दिया है. जिसके बाद पुलिस विभाग के एसओ बृजेश शुक्ल फारेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँच गए. टीम ने राख में तब्दील हो चुकी लाश से सबूत जुटाएं और उसको जाँच के लिए लेकर चली गयी. पुलिस ने इस बारे में मृतक लड़की के घरवालों से मौत का कारण पूछा तो उनका कहना था कि लड़की को पीलिया की बीमारी थी जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस को घर के लोगों की बात पर भरोसा नहीं है. अब पुलिस को इंतजार है फोरेंसिक जाँच रिपोर्ट आने का, जिसके बाद मामले की सच्चाई का पता लग सके.
Report- Radheyshyam Pathak