फैजाबाद में फर्जी पत्रकारों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा , जाएंगे जेल
फैजाबाद- जिले में पकड़े गए फर्जी सिपाही के बाद अब पुलिस फर्जी तरह से पत्रकार बनकर घूम रहे पत्रकारों पर भी कार्यवाही करने का मन बना चुकी है. अभी हाल ही में केंद्रीय सूचना निदेशालय ने फेसबुक,व्हाट्सअप और शोशल मीडिया पर खबरे पोस्ट कर पत्रकार कहलाने वालो पर कार्रवाई के आदेश दिए गए है. इस बारे में केंद्रीय सूचना निदेशालय ने एक पत्र सभी प्रदेशो के सूचना निदेशालय को भेज दिए थे.यही नही केवल एक पोर्टल बना कर खुद को पत्रकार नियुक्त करने वाले लोगो पर भी करवाई की जाएगी अगर ऐसे लोगो ने कोई प्रेस कार्ड या आईडी जारी किया है तो कार्रवाई की जद मे आ जाएंगे. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने कहा कि जो लोग फर्जी बने हुए है वे दंड के पात्र है.
इस बारे में हम जिला सूचना अधिकारी से जानकारी लेंगे की कौन से पत्रकार अधिकृत है. इसकी हम भी चेकिंग कराएँगे और उसमे जो व्यक्ति मिलता है उस पर कार्यवाही होगी. पुलिस भले ही कार्यवाही की बात कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत बिलकुल जुदा है. उसका कारण यह है कि इस पर कोई स्पष्ट नियम नहीं है. तो पुलिस भी असमंजस में रहती है. यही कारण है कि इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PsJfgJ_3bsU[/embedyt]