बलिया में एंटी रोमियो दल से ज्यादा सक्रिय है रोमियो,हो रही है लडकियों के साथ वारदात




ballia romeo

 

बलिया। उत्तर प्रदेश में योगीराज  आते ही यूपी पुलिस पूरे जोश में आ गयी और हर जिले में एंटी रोमियो दल बनाकर लग गयी रोमियो के खिलाफ कार्यवाही में  जिसका कई जिलों में असर भी दिखा | पर अगर बात करे बलिया कि  तो यहाँ लगता हैं रोमियो पुलिस पर भारी पड़ रहे है | बलिया में हो रही लड़कियों के खिलाफ वारदाते इसकी गवाही भी दे रही हैं जहाँ या तो लड़की को डरा कर भगा लिया जा रहा हैं या परीक्षा देने गयी लड़की घर वापस ही नहीं आ रही हैं |  पहला मामला बलिया के फेफना का है




यहाँ फेफना थाना क्षेत्र में  एक किशोरी को डरा-धमकाकर भगाने का मामला सामने आया है तो वही दूसरा मामला  सिकन्दरपुर का है जहाँ परीक्षा देने गई  परीक्षार्थिनी के गायब होने का का है| पुलिस ने परीक्षा देने गई लड़की के मामले में अज्ञात लोगों के  खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  वही फेफना से गायब  किशोरी की मां की तहरीर पर डुमरी निवासी एकलाख पुत्र सलीम के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 366 आईपीसी व 7/8 पास्को एक्ट के तहत रपट लिखकर विवेचना शुरू कर दी है |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *