बलिया की एक माँ ने फेंक दिया मासूम को ! दूसरी माँ ने लिया गोंद
बलिया – क्या कोई माँ इतनी इतनी बेरहम हो सकती है कि उसको अपनी नवजात बच्ची पर दया न आए? जिस बच्ची को उसने 9 माह अपने पेट में पाला हो उसे वह कैसे मरने के लिए छोड़ सकती हैं | हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बलिया की यहाँ के सुखपुरा की कस्बे के भेदी ब्रम्ह स्थान के समीप गेहू के खेत मे एक नवजात बच्ची मिली है| यहाँ जब सुबह के समय मजदूर सरसों के खेत में कटाई कर रहे थे तभी उन्हें किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी | जब मजदूर उस जगह पर गए जहाँ से आवाज आ रही थी तो उन्होंने देखा कि एक नवजात बच्ची कपडे में लिपटी पड़ी हुई थी |
यह देख वहां मौजूद भागमनी का कलेजा पसीझ गया और भागमनी ने उसे उठाकर अपने कलेजे से लगा लिया | भागमनी उसको कलेजे से लगाए हुए लगाए हुए थाने पहुँच गई| थाने पहुचने के बाद महिला ने पुलिस से बच्ची की परवरिश की इच्छा जताई | सिओं प्रवीण कुमार सिंह ने नवजात बच्ची को लेकर भागमनी का यह प्यार देखकर बच्ची को उसे सौप दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह भी मौजुद रहे और सुखपुरा पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद भागमनी देवी पत्नी हीरा राजभर निवासी कस्बा सुखपुरा को पालन पोषण हेतु सौप दिया। जहाँ एक माँ ने 9 महीने पेट में रखने के बाद भी अपनी नवजात बच्ची को छोड़ दिया जिससे उसका खून का रिश्ता है | वही एक माँ वह भी जिसने मासूम से कोई रिश्ता न होते हुए भी उसको अपना लिया |
यह देख वहां मौजूद भागमनी का कलेजा पसीझ गया और भागमनी ने उसे उठाकर अपने कलेजे से लगा लिया | भागमनी उसको कलेजे से लगाए हुए लगाए हुए थाने पहुँच गई| थाने पहुचने के बाद महिला ने पुलिस से बच्ची की परवरिश की इच्छा जताई | सिओं प्रवीण कुमार सिंह ने नवजात बच्ची को लेकर भागमनी का यह प्यार देखकर बच्ची को उसे सौप दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह भी मौजुद रहे और सुखपुरा पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद भागमनी देवी पत्नी हीरा राजभर निवासी कस्बा सुखपुरा को पालन पोषण हेतु सौप दिया। जहाँ एक माँ ने 9 महीने पेट में रखने के बाद भी अपनी नवजात बच्ची को छोड़ दिया जिससे उसका खून का रिश्ता है | वही एक माँ वह भी जिसने मासूम से कोई रिश्ता न होते हुए भी उसको अपना लिया |
Report- Radheyshyam Pathak