रागिनी मामले में नया मोड़, प्रधान की पत्नी ने दी आत्मदाह की धमकी
बलिया में हुए रागिनी हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया. यह मोड़ आया है आरोपी ग्राम प्रधान की पत्नी के द्वारा आत्मदाह की चेतावनी के बाद. पत्नी का आरोप है कि उनके पति और बेटे को फंसाया गया है. प्रधान की पत्नी निशा तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही इसकी जांच सीबीआई और सीबीसीआईडी से कराने की मांग भी की है. साथ ही निशा ने कहा कि अगर 1 अक्टूबर तक कोई कार्रवाई नहीं होती है तो 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने अपनी पुत्री के साथ आत्मदाह कर लेगी.
यह है रागिनी हत्याकांड
उत्तर प्रदेश के बलिया में सरेआम इंटर की छात्रा रागिनी दूबे की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी | जिसके बाद से ही पूरे उत्तर प्रदेश में इसको लेकर सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी | रागिनी की हत्या के बाद बलिया राजनीतिक पार्टियों का सबसे बड़ा केंद्र बन गया था चाहे वह सत्ताधारी नेता हो या विपक्ष के हर कोई रागिनी के घर पहुंचा | पुलिस ने हत्या के कुछ घंटो के अन्दर ही अपराधियों को पकड़ लिया था | बलिया के इस बहुचर्चित रागिनी हत्याकांड में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को जेल भेज दिया था| पुलिस ने रागिनी हत्याकांड के आरोपी प्रधान कृपाशंकर तिवारी, प्रिंस तिवारी, नीरज, सोनू व राजू को एडीजे प्रथम कोर्ट में पेश किया था| इसके बाद मृतका रागिनी दूबे के नाबालिग होने पर पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम वीके सिंह की अदालत में पूरी पत्रावली व रिमांड सुपुर्द कर दी गई थी . इसकी सुनवाई प्रथम न्यायाधीश कोर्ट में होती है.