रागिनी का परिवार करेगा योगी से फरियाद, इस घटना से डरा परिवार
बलिया- बलिया का रागिनी हत्याकांड जिसने बलिया के साथ ही पूरे प्रदेश को हिला दिया. अभी तक रागिनी को न्याय तो नहीं मिल सका लेकिन उनके परिवार वाले अभी भी दहशत में जी रहे है. परिवार पर आरोपित प्रधान के भतीजे ने पुलिस की मौजूदगी में घर के सामने हंगामा किया और जब इससे भी उसका जी नहीं भरा तो रागिनी के पिता के साथ गाली गलौज करना भी शुरू कर दिया. जिस पुलिसकर्मी को परिवार की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. तो आरोपी उससे ही भिड़ गया. हालांकि पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले कर जेल भेज दिया है.
रागिनी के पिता जितेन्द्र ने बताया की रात के करीब आठ बजे कुछ लोग बाइक से घर के पास चक्कर लगाने लगे. जिसके बाद प्रधान का भतीजा दरवाजे पर पहुंचकर अपशब्द कहने लगा और हंगामा करने लगा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद एसओ बांसडीह रोड बृजेश शुक्ल और यूपी 100 की पीआरवी पहुंच गयी. पुलिसकर्मियों ने युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. इस घटना के बाद से रागिनी का परिवार दहशत में है. रागिनी का परिवार लखनऊ आ गया है और मुख्यमंत्री से मिलकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाएगा.
Report- Radheyshyam Pathak