ट्रक ने साइकिल सवार उतारा मौत के घाट, खुशियां बदली मातम में
बलिया- विजयदशमी की खुशियों के पहले ही एक परिवार में मातम फ़ैल गया. जिले के रसड़ा बलिया मार्ग के पास बुड़हा गांव ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के बाद चालक ट्रक चालक फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने रसड़ा बलिया मार्ग को जाम कर दिया.
पुलिस के द्वारा समझाने के बाद मार्ग को खुलवाया जा सका. बुड़हा गांव के रहने वाले यदुनाथ यादव सुबह दूध लेने के लिए बगल के गांव में जा रहे थे. तभी तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल कर ट्रक ड्राईवर फरार हो गया. मृतक के पुत्र पप्पू यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक यदुनाथ के यहाँ जहाँ त्योहारों की खुशियां होती वहां आज गम का साया पसरा हुआ है.
Report- Radheyshyam Pathak