अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, नाराज परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा
बलिया। शहर में संचालित एक निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। अस्पताल के चिकित्सक पर संगीन आरोप लगाते हुए परिजनों ने कार्रवाई की मांग की। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया। हालांकि देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं मिल सकी थी। रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ निवासी रीमा (22) पत्नी दीपक पासवान को शनिवार की रात प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे लेकर पीएचसी कोटवां पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन प्रसव पीड़ा से परेशान रीमा को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल पर पहुंचे।

वहां उपचार के दौरान रीमा ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया। इसके दो घंटे बाद ही रीमा की भी धड़कन रूक गयी। इससे परिजनों का आक्रोश भड़क गया। घटना से नाराज परिजनों ने रविवार की सुबह अस्पताल पर जमकर बवाल काटा। इससे अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
Report- Radheyshyam Pathak