सऊदी अरब का खरबपति प्रिंस समेत 11 राजकुमार गिरफ्तार

सऊदी अरब में जैसा की हर कोई अमीरी के लिए जाना जाता है, वहां पर भ्रष्टाचार के मामले में खरबपति राजकुमार अल वालीद समेत 11 राजकुमारों और चार मंत्रियों के साथ ही दर्जनों पूर्व मंत्रियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्यवाही मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा कराई गयी है. इसके साथ ही वहां के राष्ट्रीय नेशनल गार्ड और वित्त मंत्री को भी पद से हटा दिया गया है.भ्रष्टाचार को लेकर एक कमेटी बनायीं गयी थी, जिसमे दोषी पाए जाने के बाद यह बड़ी कार्यवाही की गयी है.

saudi prince al walid

वहां के न्यूज चैनल अल अरबिया ने इसकी पुष्टि की है. इस कमेटी का गठन उन अधिकारियों पर नकेल कसना है जो अपने फायदे के लिए जनता का पैसा डकार जाते है. इस कदम को भ्रष्टाचार पर कड़े प्रहार के तौर पर देखा जा रहा है.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *