मायावती ने मोदी को कोसा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोटबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा । मायावत्ती ने नोट बंदी को देश का काला अध्याय बताया । उन्होंने कहा नए साल में भाजपा और नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि आएँगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लखनऊ की रैली में भी गरीबो और किसानों के लिए कोई घोषणा नहीं की । इसलिए सभी को निराशा हुई है । नोटबंदी का फैसला अपरिपक्व फैसला था जिसे सोच समझ कर लिया जाना चाहिए था । लखनऊ में मोदी की रैली में भीड़ नहीं थी वह फेल हो गई जो लोग आये थे वह भाड़े के थे ।