मायावती का सबसे बड़ा हमला ,सरकार बनने का दावा भी कर दिया
छठवें चरण के चुनाव प्रचार के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और सपा के साथ कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला किया है । इसी के साथ उन्होंने अपनी सरकार बनने का दावा भी कर दिया । उन्होंने कहा बीजेपी की उम्मीदें टूट चुकी है सिर्फ ऊपरी मन से पार्टी के लोगो का मनोबल बढ़ाने के लिए हवा हवाई बाते कर रहे है । बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
सपा व बीजेपी के गलत नीतियों के कारण जनता के आक्रोश ब्याप्त है इसी लिए भाजपा अपने किसी चेहरे को मुख्यमंत्री बताने का हिम्मत नही जुटा पाई है ।
सपा दागी चेहरा रहा है और कांग्रेस पार्टी भी दागी चेहरे के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है । बसपा की अनेको जनहित योजनाओं को सपा सरकार ने नाम बदल कर चलाया है । सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र मोह की वजह से अपने भाई को अपमानित किया है उसका खामियाजा इनको जरूर मिलेगा और ये लोग खुद एक दूसरे को हराने का काम करेंगे और इनका वोट बट गया है । मुस्लिम समाज के लोग अपना एक तरफा वोट बसपा को देने वाले है और बसपा का अपना वोट है इससे भाजपा को टक्कर मिलने वाली है । केंद्र में भाजपा की सरकार को पौने तीन वर्ष पूरे हो गए है लेकिन किसी भी गरीब के खाते में पैसा नही आया और ना ही किसानों का कर्जा माफ़ हुआ ।ये दोनों चुनावी वादे सिर्फ जुमले बाजी बनकर रह गए है । मायावती ने कहा प्रधानमंत्री यूपी को अपना माँ बाप बता कर या यहाँ का सेवक बता कर कोई भी नाटक करले पर जनता नरेंद्र मोदी की बात सुनने को तैयार नही है ।भाजपा यूपी में नम्बर वन की दागी और बागी लोगो की पार्टी बन गई है । भाजपा ने दागी अपराधी और बागी लोगो को टिकट दिया है ।
सपा दागी चेहरा रहा है और कांग्रेस पार्टी भी दागी चेहरे के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है । बसपा की अनेको जनहित योजनाओं को सपा सरकार ने नाम बदल कर चलाया है । सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र मोह की वजह से अपने भाई को अपमानित किया है उसका खामियाजा इनको जरूर मिलेगा और ये लोग खुद एक दूसरे को हराने का काम करेंगे और इनका वोट बट गया है । मुस्लिम समाज के लोग अपना एक तरफा वोट बसपा को देने वाले है और बसपा का अपना वोट है इससे भाजपा को टक्कर मिलने वाली है । केंद्र में भाजपा की सरकार को पौने तीन वर्ष पूरे हो गए है लेकिन किसी भी गरीब के खाते में पैसा नही आया और ना ही किसानों का कर्जा माफ़ हुआ ।ये दोनों चुनावी वादे सिर्फ जुमले बाजी बनकर रह गए है । मायावती ने कहा प्रधानमंत्री यूपी को अपना माँ बाप बता कर या यहाँ का सेवक बता कर कोई भी नाटक करले पर जनता नरेंद्र मोदी की बात सुनने को तैयार नही है ।भाजपा यूपी में नम्बर वन की दागी और बागी लोगो की पार्टी बन गई है । भाजपा ने दागी अपराधी और बागी लोगो को टिकट दिया है ।