मायावती का आरोप ईवीएम मशीन से हुई छेड़खानी
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने चुनाव में हार के लिए ईवीएम मशीन को जिम्मेदार ठहराया है | मायावती ने आरोप लगाया की ईवीएम मशीन से छेड़खानी हुई है | बसपा पर पड़ने वाले वोट भी भाजपा पर पड़े है | मायावती ने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीन में चाहे कोई भी बटन दबाया जाए वोट बीजेपी को ही पड़ा है | मायावती ने कहा की मुस्लिम इलाको में भी भाजपा की जीत इस बात का सबूत है | मायावती के यह आरोप बेहद ही संगीन है | मायावती के इस आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो मायावती ही जानती है क्यूंकि मायावती ने इसके कोई सबूत नहीं दिए है | बहनजी को यूपी के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी और अभी हुए विधानसभा चुनाव में भी मायावती की बहुत बुरी तरह हार हुई है | लिहाजा मायावती के चुनावी आकलन सारे फेल हो गए है | अब यह देखने वाली बात होगी की मायावती अपनी राजनीति में वापसी कैसे करती है क्यूंकि 2019 में लोकसभा का भी चुनाव है |