अब मोदी ने ललकारा , कहा हार्डवर्क वालो ने हावर्ड को छोड़ा पीछे




PM Narendra modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब विपक्ष को खुलकर ललकारा है । उन्होंने साफ़ कहा अब नोटबंदी का विरोध करने वालों की पोल खुल गई है । उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में आज एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुये पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी का विरोध करने वाले विपक्ष की पोल खुल गई है । उन्होंने कहा  जीडीपी के ताजा आंकड़े ने इनकी पोल खोल दी है। जीडीपी के इस आंकड़े में सामने आया है कि  भारत विकास के मामले में आगे बढ रहा है । मोदी ने कहा कि  हावर्ड पर हार्ड बर्क भारी पड़ गया। नोटबंदी की खिलाफत करने वालों को आड़े हाथ लेते हुये मोदी ने कहा कि नोटबंदी के फैसले को अर्थ ब्यवस्था के लिये खतरनाक मानने वाले विपक्ष को और हावर्ड के लोगों को हार्ड बर्क कर करारा  जबाब दे दिया है।




जीडीपी क़ी रिपोर्ट में भारत को विकास के मामले में आगे बड़ता दिखाया गया है। इससे विपक्ष के झूठ की पोल खुल गई है।  मोदी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की तिकड़ी से जनता को सावधान रहना होगा। अगर यूपी का विकास करना है तो जनता को इस तिकड़ी को बाहर का रास्ता दिखाना होगा।इस चुनाव में दागी और बागी भी नहीं चाहिए।
  नूरा कुश्ती खेलते हैं सपा बसपा
  मोदी ने आरोप लगाते हुये कहा कि सपा और बसपा नूरा कुश्ती  खेलकर यूपी की जनता को छलते रहें हैं। सपा कहती है कि अगर वह सरकार में आयी तो बसपा के राज में हुये भ्रष्टाचार और कदाचार के मामले में बसपा की मायावती के खिलाफ कार्रवाई करेगी और यही बात बसपा की मायावती कहती हैं कि अगर वह सरकार में आयी तो सपा के भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों के मामले में सपा के लोगों पर कार्रवाई करेंगी। लेकिन दोनों एक दूसरे कि शिकायत जनता के बीच में करके यूपी में 14 बर्ष से जनता को धोखा देकर पारी बांधकर राज करती रही हैं। अब जनता दोनो को जान गई है और यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। भाजपा ही बदहाल यूपी को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *