अखिलेश का मोदी पर हमला,बहुत कर ली मन की बात कब करोगे काम की बात
अम्बेडकरनगर- अखिलेश यादव ने आज अम्बेडकरनगर कि अपनी सभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला ,अखिलेश ने कहा जो बाहर से आये वो बनारस छोड़कर चले गए हम तो यही रहेंगे| उन्होंने बिजली को भी बाँट दिया जितनी बिजली हमने रमजान पर दी उतनी ही बिजली हमने होली और दीवाली में दी | प्रधानमंत्री कहते है उत्तर प्रदेश में थाने बन गए समाजवादी शायद उनको पता ही नहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस 100 नंबर से ही चलती है| प्रधानमंत्री ने दुनिया के कई देश घूमकर आये लेकिन लोगों के लिए कुछ नहीं लाये और हमने तो उत्तर प्रदेश को 100,108 जैसी तमाम चीजे दी है |
इसके बाद मायावती पर हमला बोलते हुए कहा पहले तो ओ बोलती थी और अब पढ़ती है | जिसने अपने जिन्दा रहते ही अपनी मूर्ति लगवा दिया हो वो क्या विकास करेगी| बुआ हमारी है रक्षाबंधन बंधवाती है बीजेपी से| अगर आप काम का आंकलन करोगे तो समाजवादियों को सबसे आगे पाओगे| अखिलेश ने किसानो प् र्बोलते हुए कहा अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो किसानों का एक लाख का कर्ज करेंगे माफ़| कांग्रेस से गठबंधन पर बोले हमने बड़े दिलवालों से दोस्ती की है।
Report- Syed Shabi Abbas