यह है देश का सबसे ऊँचा बांध, मोदी ने किया देश के हवाले

वैसे तो हर कोई अपना जन्मदिन मनाता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एक यादगार सौगात दी है. यह प्रधानमंत्री का  67वां जन्मदिन है और इस मौके पर देश के सबसे बड़े सरदार सरोवर बांध का दिया. आज प्रधानमंत्रीने इसका उद्घाटन किया है लेकिन  इसकी नींव देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी. इस डैम के निर्माण में बहुत लम्बा समय लग गया. अब हम आपको बताने जा रहे है इसके बारे में कुछ रोचक बाते.

यह है रोचक बातें

sardar sarovar dam

इस बांध  की नींव सन  1961 में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बांध की नींव रखी थी.  56 सालों के बाद यह बांध तैयार हुआ. यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया  का दूसरा सबसे बड़ा बांध है. इस बांध से चार राज्यों मध्यप्रदेश ,गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के लोगों को लाभ मिलेगा. बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर और लंबाई 1210 मीटर है. इसको बनाने में 86.2 लाख क्यूबिक मीटर कंक्रीट लगा  है. इतने कंक्रीट से  पृथ्वी और चांद तक सड़क बनाई जा सकती है. इस बांध की क्षमता 4.73 मिलियन क्यूसेक पानी की है. बांध से 6 हजार मेगावाट बिजली पैदा होना अनुमानित है. इसका 57 फीसदी हिस्सा मध्यप्रदेश को, 27 फीसदी हिस्सा महाराष्ट्र को मिलेगा और 16 फीसदी हिस्सा गुजरात को मिलेगा. सबसे खास बात है कि इस बांध में कुल 30 दरवाजे मौजूद हैं.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *