स्मृति उपवन और मनोज सिन्हा दोनो के इतिहास में जुड़ेगा यह सुनहरा पन्ना ,मुंह दिखाई की तैयारी शुरू
यूपी के इतिहास में दो चीजें एक साथ होने जा रही है । एक तो यह कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री लखनऊ के स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण करेगा । दूसरा जब स्मृति उपवन सज संवर रहा है तब उसे खुद नहीं पता कि उसे किसके लिए सजाया संवारा जा रहा है । इसी के साथ स्मृति उपवन के इतिहास में एक नया इतिहास भी जुड़ जाएगा । स्मृति उपवन की स्थापना अपने मुख्यमंत्री काल में मायावती ने की थी । अब इस उपवन को यूपी के नए मुख्यमंत्री के मुंह दिखाई के लिए तैयार किया जा रहा है । इसी में यूपी के नए मुख्यमंत्री 19 मार्च को राज्यपाल रामनाईक से शपथ ग्रहण करेंगे । लखनऊ के कमिश्नर यंहा की तैयारियों के लिए खुद जुटे है और हर तैयारी का जायजा इस तरह ले रहे है कि कंही कोई कमी न रह जाय । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे है लिहाजा हर व्यवस्था को जांचा परखा जा रहा है ।
यूपी पुलिस को पीएम मोदी के आने का प्रोग्राम भी आ चुका है । लिहाजा सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर भी पुलिस महकमे में कसरत शुरू हो गई है । इस शपथ ग्रहण में एक और चीज जो पहली बार है कि शपथ ग्रहण करने के लिए स्मृति उपवन का चयन भी हो चुका है , उसे नए मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये सजाया संवारा भी जा रहा है । लेकिन अभी तक किसी ने मुंह नहीं खोला है कि यह सजाया संवारा किसके लिए जा रहा है । कौन यंहा शपथ ग्रहण करेगा ? इस राज से पर्दा तो भाजपा नेता शनिवार की शाम को उठाएंगे लेकिन Truthstoday को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च की शाम स्मृति उपवन में नए मुख्यमंत्री के रूप में जो चेहरा शपथ ग्रहण के लिए सामने दिखेगा वह चेहरा रेल राज्य मंत्री रहे मनोज सिन्हा का होगा । यानि यूपी के नए मुख्यमंत्री मनोज सिन्हा होंगे , यानि स्मृति उपवन और खुद मनोज सिन्हा दोनों के इतिहास में 19 मार्च का एक सुनहरा पन्ना जुड़ जाएगा ।
गौरव विक्रम सिंह
मैनेजिंग डायरेक्टर Truthstoday Network