अदभुद है मथुरा की फूलो और लट्ठमार होली , देखिये Video




flower holi

 

मथुरा की होली पूरी दुनिया में प्रसिद्द है । यंहा होली की शुरुआत पहले ही हो जाती है । यंहा की फूलों की होली के साथ साथ लट्ठमार होली को देखने दुनिया भर के लोग पहुचते है । मथुरा के गोकुल स्थित रमणरेती आश्रम में गुरुवार को  होली का आयोजन किया गया ।  जिसमें राधा कृष्ण ने फूलों की होली भक्तों के साथ खेली। फूलो की होली का दृश्य इतना मनोहारी था कि जार्यक्रम में मौजूद हर कोई उसे कैमरे में मोबाइल में तथा अपने दिल में बसा लेना चाह रहा था ।




एक ऐसी अद्भुद छटा जिसमे हर कोई भावविभोर था । फूलो की होली के बाद रंग गुलाल से होली खेली शुरू हुई तो हर कोई रंगों में सराबोर नजर आया । प्यार के रंग में भावना के रंग में और खुशी के रंग में ऐसा जादू दिखा मानो एक अलग ही दुनिया हो जंहा खुशिया ही खुशिया बिखरी पड़ी हो । लेकिन इसके बाद बारी थी रोमांचभरी होली की । जी हां रोमांच को बढ़ाने वाली लट्ठमार होली की ।  होली का यह ऐसा अदभुद रंग है जो दुनिया में कंही और देखने को नहीं मिलता ।
 [embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=eVJwGnJ0iSs[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *