कार ने ख़त्म की महिला की जिंदगी




car and bike accident died women ballia
बलिया। कहते है सावधानी हटी और दुर्घटना घटी | कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी वजह से महिला को अपनी जान गवानी पड़ी है | गलती किसकी है अभी यह साफ़ नहीं पर हम आपको बताते है आखिर मामला क्या है | उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम अखोप में सिंचाई नहर चौराहे पर एक चार पहिया वाहन के तेज टक्कर  से बाइक सवार पार्वती पाण्डेय  की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक राम चन्द्र पाण्डेय घायल हो गये। मऊ  जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलौझा निवासी रामचन्द्र पाण्डेय पुत्र कपिलदेव पाण्डेय  बाइक पर सवार होकर सेमरी-मलेरा सिंचाई नहर मार्ग से अपने एक महिला रिश्तेदार पार्वती पाण्डेय निवासी विल्थरारोड (निकट सोनाडीह रेलवे ढाला) को उनके घर छोड़ने जा रहे थे।




अखोप में पीच मार्ग पर बाइक लेकर चढ़े कि विल्थरारोड की तरफ से मधुबन की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक चार पहिया वाहन ने टक्कर देकर भाग निकला। 100 नम्बर की वाहन सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची और मृतका पार्वती पाण्डेय के शव को जहां कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही हेतु उभांव थाने लेकर चली गयी, वहीं 108 एम्बुलेंस की सहायता से राम चन्द्र पाण्डेय को सीएचसी सीयर में उपचारार्थ दाखिल कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रामचन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *