चाची को चुनाव जिताने के लिए युवक ने छोड़ दी अमेरिका की नौकरी

बलिया- यूपी में पहले चरण का चुनाव हो गया है और अब दो और चरणों में होना बाकी है. इस बार नगर निकाय चुनाव में हर कोई अपना पूरा जोर लगा रहा है. सबका तरीका अलग है और ऐसा की जिससे वोटर उनकी तरफ आकर्षित हो. आज हम आपको ऐसे युवक की दास्तान सुनाने जा रहे है जिसने अपनी चाची को चुनाव जिताने के लिए अमेरिका में इंजीनियर की नौकरी को ठोकर मारकर बलिया आ गया अपनी चाची को चुनाव जिताने के लिए.  मामला जिले के मनियर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मनियर का है.

akarshak tomar ballia congress leader son

कांग्रेसी नेता के पुत्र आकर्षक तोमर अमेरिका से उच्च शिक्षा हासिल कर वही पर इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे लेकिन इनके मन में कही न कही अपने गांव और नगर पंचायत के विकास के लिए कुछ करना चाहते थे.  फिर क्या था अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी को छोड़कर गांव आ गए और जुट गए अपनी चाची के चुनाव प्रचार में. उनका कहना है कि वह  ग्रामीणों को उनका हक़  दिलाना चाहते है. आकर्षक ने चुनाव-प्रचार की कमान खुद संभाल रखी है. वह स्वयं नगर पंचायत की गलियों मे घूमकर ग्रामीणों से मिल रहे है. तोमर के प्रचार का अंदाज भी निराला है जो  जनता को पसंद आ रहा है.  उनका पूरा जोर विकास के नाम पर वोट मांगने पर है.

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *