बस्ती में इन प्रत्याशियों पर लगी नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
बस्ती- निकाय चुनाव के रण में एक बार फिर नेता अपनी जमीन बनाने में लग गए है. प्रदेश में सत्ता पर काबिज सत्तारूढ़ दल भाजपा के 5 विधायक और 1 सांसद है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा इनके माथे पर ही शिकन नजर आ रही और इसकी वजह है चुनाव जिताने की जिम्मेदारी, अगर जिले में भाजपा हारती है तो इनकी भी जिम्मेदारी तय होगी. तो दूसरी तरह यूपी में अपनी जमीन खो चुकी कांग्रेस के साथ एक अच्छी बात यह है कि उसका प्रत्याशी साफ सुथरी छवि का है. तो वही बसपा का प्रत्याशी जातीय समीकरण के भरोसे चुनाव जीतने का दावा कर रहा है.
अब बात करते है यूपी में विधानसभा चुनाव हार चुकी सपा की, जो इस चुनाव में जीत के साथ ही अपनी साख वापस पाना चाहती है. सपा ने इसकी बागडोर पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के हाथ मे दी है. जो जीत के गुड़ा गडित में माहिर है. सपा ने टिकट एमएलसी रहे प्रत्याशी को दिया है. हर कोई जीत का दावा कर रहा है लेकिन यह तो जनता तय करेगी की वह किसके सर पर जीत का ताज पहनाती है.
Report- Rakesh Giri