भाजपा व सपा-कांग्रेस गठबंधन पर सतीश मिश्रा का तंज




satish chandra mishra attack on sapa and bahjpa

बलिया। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ ही भाजपा पर जमकर तंज कसा। सोमवार को टाउन हाल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्ववर्ती बसपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। फिर भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि झूठ बोलने के मामले में प्रतियोगिता कराई जाये, तो भाजपा अव्वल होगी। इसमें किसी को संदेह नहीं करना चाहिए। बोले, भाजपा सरकार ने कहा कालाधन आयेगा तो गरीबों को लाभ मिलेगा, लेकिन काला धन आया तो उसे विजय माल्या व ललित मोदी को देकर विदेश भेज दिया गया।




गरीबों को क्या मिला। भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आने पर युवाओं को नौकरी मिलेगी, लेकिन केन्द्र में भाजपा सत्तासीन होते ही लाखों की नौकरी छीन ली। सपा पर चुटकी लेते हुए कहा कभी खाट सभा की बखिया उधेड़ने वाली सपा, आज उसी कांग्रेस से गठबंधन की है। जनता जान चुकी है कि यह गठबंधन महज स्वार्थ के लिए हुआ है। इस मौके पर नारद राय, अम्बिका चौधरी के अलावा जिलाध्यक्ष संतोष राम, हरिश्चन्द्र गौतम, ज्ञानेन्द्र राय, अनिल राय, डॉ. मदन राम, हरेन्द्र सिंह इत्यादि रहे।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *