लखीमपुर में इसलिये लगा कर्फ्यू ,आगजनी के बाद चली गोलियां




lakhimpur karfyu after viral video

एक भड़काऊ वीडियो की वजह से तराई का शांत शहर लखीमपुर खीरी गुरुवार को अचानक गरमा गया। भारी तनाव के बीच जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और हंगामे हुए। बाजार बंद हो गए। हालात खराब होते देख प्रशासन को रात होते-होते पूरे शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा है। दूसरी ओर, थरबरनगंज इलाके में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। फायरिंग में एक युवक को गोली लगने और कई जगह पर तोड़फोड़ की खबर है। देर रात लखनऊ के आईजी और डीआईजी भी लखीमपुर पहुंच गए हैं। डीएम ने अगले आदेश तक शहर के स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। कर्फ्यू के ऐलान के साथ ही हर तरफ सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। प्रशासन ने शहर में पीएसी के साथ देहात की फोर्स भी जुटा दी है। आसपास के जिलों से भी फोर्स खीरी बुलाई जा रही है।




यह है घटनाक्रम 
 आपत्तिजनक वीडियो को लेकर विवाद बुधवार को सामने आया था। पुलिस के मुताबिक, शहर के ही एक छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर भड़काऊ   वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर लोड कर दिया। एक दिन पहले वीडियो वायरल होते ही तनाव के हालात बन गए थे। पहचान होने पर पुलिस ने एक आरोपी छात्र पर रिपोर्ट दर्ज की थी।  पुलिस ने मुख्य आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरे आरोपी उसके दोस्त शहर से ही पकड़ लिया गया था। बवाल की आशंका से पुलिस ने गुरुवार शाम दोनों आरोपी कोर्ट में पेश करने की जगह चुपके से जेल में दाखिल कर दिए थे। इसके बाद शहर का माहौल गरम होता चला गया।




दिन में डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन हुआ था तो शहर में जगह-जगह जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए। बाजार बंद हो गए। सूचना पर एसपी एसपी मनोज झा, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने टकराव की आशंका से आनन-फानन में सभी संवेदनशील इलाकों को छावनी बना दिया। एसपी ने देर शाम लोगों से शांति और संयम की अपील करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। फिर भी हालात बिगड़ते नजर आए तो रात में प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू की घोषणा कर दी। इस बीच थरबरनगंज इलाके में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। डीएम आकाश दीप ने पूरे शहर (सदर कोतवाली क्षेत्र) कर्फ्यू की पुष्टि की है। अगले आदेश तक शहर के स्कूल-कालेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ से आईजी और डीआईजी लखीमपुर पहुंच गए हैं। लखीमपुर के हालात को काबू करने के लिए लखनऊ से आईजी जोन सतीश गणेश और डीआईजी रेंज प्रवीण कुमार को रवाना कर दिया गया है। अफसरों से कहा गया है कि वे हालात से निपटने के लिए सख्ती बरतें।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *