जेल अधिकारियो को पड़ गए जान के लाले
अपराध करके सुधरने और सजा काटने वाले अपराधी ही अब यूपी के जेलों में बड़ा खतरा बन चुके है । जेल अधिकारियों को उनसे इतना भय हो गया है कि एक के बाद एक कारागार के सीनियर अफसर अब अपनी जान की सुरक्षा मांग रहे है । मेरठ जेल के डी आई जी बी के शेखर ने जेल में बंद खूंखार अपराधियो से खतरे को देखते हुए जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए शाशन से शुरक्षा की गुहार लगाई है । इसके पहले मेरठ कारागार के अधीक्षक भी एस एस पी को पत्र मांग कर ऐसी ही सुरक्षा मांग चुके है ।