बलिया का चुनाव ख़त्म ,हार का बदला शुरू




 ballia bawal

बलिया यानि वीरों की धरती , चुनावी जंग ख़त्म हो गयी है हार – जीत का फैसला भी हो गया है और अब हार का बदला भी शुरू हो गया है | आइए हम आपको दो उदाहरण देकर समझाते है कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे है |
पहला मामला कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव का है | यहाँ एक परिवार की पिटाई केवल इस लिए हो गयी क्योकि उसने दूसरी पार्टी को वोट दिया था |  इस मारपीट में   तीन लोग घायल हो गए| सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया| सूत्रों की माने तो रामपुर गाँव में एक परिवार को बसपा को वोट देना महंगा पड़ गया. दूसरे पार्टी के कार्यकर्ताओ  जमकर पिटाई कर दी | पिटाई से  सावित्री देवी पत्नी अच्छेलाल राजभर, रेनू  रामरतन राजभर तथा अच्छेलाल  घायल हो गए|




अब आइए आपको दूसरा मामला बताते है | बलिया के बैरिया दोकटी थाना क्षेत्र के मुरली छपरा व नवानगर गांवों के लोगों के बीच चुनावी रंजिश के चलते होली के दिन जमकर मारपीट हुई और जब पुलिस की टीम मामले  को  शान्त कराने पहुँची तो पुलिस टीम पर भी नवानगर के कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी । जिससे एसओ सहित कई लोगों को  चोटे आ गई। जिसके बाद में मौके पर पहुँचे अर्धसैनिक बल के जवानों व पुलिस बल के जवानों ने  स्थिति को नियंत्रित किया गया। सूत्रों की माने तो  विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत से नवानगर के यादव वर्ग के लोग काफी आक्रोशित थे। सोमवार को मंदिर पर होली के दौरान गाने को लेकर  विवाद में मुरली छपरा निवासी श्रीराम सिंह की  नवानगर के कुछ यादवों के लड़कों ने बुरी तरह पिटाई कर दी गयी | सूचना पर पुलिस मामले को शान्त करने मौके पर पहुची की नवानगर के यादवों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर बाजी कर दी ।




जिसमे एसओ धर्मेंद्र सिंह सहित कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोटे आई ।  मुरली छपरा निवासी केशव सिंह व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के अलग अलग तहरीर पर नवानगर के 21 लोगों पर नामजद व 200 अज्ञात लोगों पर दोकटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त गांव में पीएसी तैनात कर दी गई। घटना के बाद बैरिया के नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्र सिंह मुरली छपरा पहुच कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वही थानाध्यक्ष से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा। विधायक ने स्पष्ट किया कि अब सत्ता परिवर्तित हो चुकी , अब गुंडाराज नही चलेगा | इन दोनों घटनाओं के बाद ऐसा लगता है कि अब चुनाव के बाद हार का बदला लेना शुरू हो गया है |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *