नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र में एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने रुद्रपुर प्रबोधपुर निवासी लव कुमार राम पुत्र विजय राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 3/4 पास्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अभियुक्त के पिता विजय राम व चाचा सरोज राम को पीड़ित परिवार को डराने धमकाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता की मां का आरोप है कि शुक्रवार की रात्रि अभियुक्त लव कुमार हमारे घर में घुसकर नाबालिक लड़की के साथ जबरिया दुष्कर्म कर रहा था। हो हल्ला होने पर परिजन, पड़ोसी जुट गए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर थानाध्यक्ष हल्दी पीड़िता के साथ अभियुक्तों को थाने ले आए। शनिवार की सुबह क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार ने थाने पहुंचकर पीड़िता का बयान लिया तथा घटना की जानकारी प्राप्त की। थानाध्यक्ष हल्दी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीत करने के साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है। पीड़िता को महिला पुलिस के साथ मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
Report- Radheyshyam Pathak