बलिया में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप
बलिया – स्थानीय थाना अंतर्गत नगर के रेवती बैरिया मार्ग से सटे एक बगीचे मे शनिवार की देर सायं 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश मे आया है जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक लड़की शनिवार के दिन अपने दादा की डांट पर नाराज होकर घर से निकल गई लड़की के पीछे पीछे उसकी 8 वर्षिय चचेरी बहन भी यह कहते हुए निकली कि दीदी मत जाओ काफी देर तक लड़की के न लौटने पर उसके दादा द्वारा गांव के ही दो लड़को को ढूढने के लिए भेजा दोनो युवको को लड़की रेवती बैरिया मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप मिल गई दोनो युवक लड़की को समझा बुझा कर उसकी 8 वर्षीय चचेरी बहन के साथ घर ले जा रहै थे |
बकौल पीड़िता लड़की वे अभी कुछ दूर चले थे कि अचानक वहां चार युवक धमक गये और घर ले जा रहे दोनो युवको मे एक को पकड़कर बुरी तरह पिटाई करने लगे अपने साथी कि पिटाई होते देख दूसरा युवक भाग खड़ा हुआ |
बकौल पीड़िता लड़की वे अभी कुछ दूर चले थे कि अचानक वहां चार युवक धमक गये और घर ले जा रहे दोनो युवको मे एक को पकड़कर बुरी तरह पिटाई करने लगे अपने साथी कि पिटाई होते देख दूसरा युवक भाग खड़ा हुआ |
चारो युवक लड़की को पास के बगीचे मे ले गये उसकी 8 वर्षीय चचेरी बहन को पीट कर कुछ दूर हटा दिये तथा लड़की के दुपट्टे को उसके मुंह मे ठूसकर बारी बारी से दुष्कर्म किया तथा फरार हो गये युवको की पिटाई से से जान बचाकर भागे लड़के ने गांव आकर परिजनो को इस बाबत सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यझ मनोज सिंह तुरंत सक्रिय हो गये मामले की जानकारी कर रात मे लगातार दबिश देकर आधा दर्जन युवको को हिरासत मे लिया गया पीड़िता लड़की द्वारा हिरासत मे लिये गये चार युवको की शिनाख्त की गयी |वादिनी पीड़िता की तहरीर कस्बे के ही चार युवको के खिलाफ 376-2-छ तथा पास्को एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है पुलिस द्वारा पीड़िता को मेडिकल परिक्षण के लिए बलिया भेज दिया गया|
Report- Radheyshyam Pathak