बलिया में रहस्य बनी गंगा में मिली विवाहिता की लाश
बलिया में गंगा में तैरती हुई महिला की लाश चर्चा का विषय बनी हुई है | हर कोई अपना – अपना तर्क दे रहा है | कोई इसे हत्या बता रहा है तो कोई आत्महत्या | वही अगर पुलिस की माने तो महिला की मौत गंगा स्नान करते हुए डूबने से हुई है | बलिया के हल्दी थाना के गंगापुर बहादुर बाबा के पास गंगा नदी में 32 साल की विवाहित महिला की लाश गंगा में तैरती हुई मिली |
यह भी पढ़े – कॉलेज जाती लड़की के साथ हुई छेड़खानी और मारपीट
सुबह -सुबह जब गंगा में लोग स्रान करने पहुंचे लोगों तो लोगो ने देखा कि एक लाश पानी में तैर रही है | जैसे ही इसकी खबर आस -पास फैली मौके पर भारी भीड़ जुट गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुची हल्दी थाने की पुलिस ने लाश को नदी से निकलवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की पर लाश की शिनाख्त नही हो सकी जिसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला गेहुए रंग की है | पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ होगा कि आखिर मौत की वजह क्या है |
Report- Radheyshyam Pathak