एक देश प्रेमी का शव पड़ा है विदेश में देश के इंतजार में





mount everest

20 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारतीय ध्वज फहराकर वापस आते हुए 2 दिन से लापता मुरादाबाद के पर्वतारोही रवि कुमार की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन लोगों के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और सहयोग की बात की। लेकिन रवि के परिजन अभी तक मानने को तैयार नही की रवि की मौत हो चुकी है। परिजन अभी भी भारत सरकार और नेपाल सरकार से रवि को खोजने की अपील कर रहे हैं।
रवि की मौत की सूचना सरकारी तौर पर मुरादाबाद के जिलाधिकारी को मेल द्वारा नेपाल स्थित भारत के दूतावास ने दे दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें एक मेल मिला है जिसमे लापता रवि कुमार की मौत की पुष्टि करते हुए रवि की कस्टमर आई डी और बीमा पॉलिसी नम्बर दिया है। साथ ही मेल मे लिखा गया है कि रवि के शव को निकालने में लाखों का खर्चा है जो बीमा कंपनी को करना है। बीमा कम्पनी की ओर से सहमति के बाद ही रेसकेयू चलाया जाएगा। फिलहाल जिलाधिकारी ने रेजिडेंट कमिश्नर दिल्ली को इस बाबत पात्र लिख कर भेज दिया है
letter dm mount everest
परिजन अभी भी रवि को सही सलामत मान रहे है अगर समय से रेसकेयू चलाया जाए तो उनका भाई सही सलामत आएगा। भाई मनोज का कहना है कि इससे पहले भी रवि 4 दिन तक लापता रहने के बाद सकुशल वापस आ गया था।लेकिन इस बार कही से भी कोई सहयोग न मिलने से नाराज है भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार उनके भाई को खोजने मदद करे..

loading…






और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *