एक देश प्रेमी का शव पड़ा है विदेश में देश के इंतजार में
20 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारतीय ध्वज फहराकर वापस आते हुए 2 दिन से लापता मुरादाबाद के पर्वतारोही रवि कुमार की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन लोगों के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और सहयोग की बात की। लेकिन रवि के परिजन अभी तक मानने को तैयार नही की रवि की मौत हो चुकी है। परिजन अभी भी भारत सरकार और नेपाल सरकार से रवि को खोजने की अपील कर रहे हैं।
रवि की मौत की सूचना सरकारी तौर पर मुरादाबाद के जिलाधिकारी को मेल द्वारा नेपाल स्थित भारत के दूतावास ने दे दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें एक मेल मिला है जिसमे लापता रवि कुमार की मौत की पुष्टि करते हुए रवि की कस्टमर आई डी और बीमा पॉलिसी नम्बर दिया है। साथ ही मेल मे लिखा गया है कि रवि के शव को निकालने में लाखों का खर्चा है जो बीमा कंपनी को करना है। बीमा कम्पनी की ओर से सहमति के बाद ही रेसकेयू चलाया जाएगा। फिलहाल जिलाधिकारी ने रेजिडेंट कमिश्नर दिल्ली को इस बाबत पात्र लिख कर भेज दिया है
परिजन अभी भी रवि को सही सलामत मान रहे है अगर समय से रेसकेयू चलाया जाए तो उनका भाई सही सलामत आएगा। भाई मनोज का कहना है कि इससे पहले भी रवि 4 दिन तक लापता रहने के बाद सकुशल वापस आ गया था।लेकिन इस बार कही से भी कोई सहयोग न मिलने से नाराज है भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार उनके भाई को खोजने मदद करे..