यंहा तो थाने में खुली शराब की बोतल और जमकर लगे ठुमके





dance

उत्तर प्रदेश पुलिस किसी न किसी बात को लेकर अक्सर चर्चा में बनी ही रहती है । कभी नेकनामी को लेकर तो कभी बदनामी को लेकर । नेकनामी भी पुलिस महकमे के लोगो के चलते मिलती है तो बदनामी भी महकमे के लोगो के चलते ही मिलती है जो न सिर्फ नेकनामी पर पानी फेर देती है बल्कि यूपी पुलिस को शर्मिन्दा भी कर देती है । ऐसा ही इस बार हुआ है होली के मौके पर , जिसका खुलासा हुआ तो एक बार भी यूपी पुलिस के नसीब में बदनामी का एक और तमगा जुड़ गया । दरअसल बात मुरादाबाद की है । मुरादाबाद के बिलारी पुलिस स्टेशन के अन्दर हाई साउंड सिस्टम डीजे लगाया गया । इसके बाद शराब की बोतले सजाकर खुले आम खोली गयी !




शराब की खुलती बोतले और रेज म्यूजिक लिहाजा नशा चढ़ता ही गया । फिर क्या था पुलिस मैनुअल , महकमे और वर्दी की इज्जत सभी कुछ पीछे छूट गए । पुलिस स्टेशन में वर्दी वालो का नशे में टल्ली डांस शुरू हो गया । अब वर्दी वाले थाने में डांस कर रहे हो तब इस फ्री के इंटरटेनमेंट को देखना कौन नहीं चाहेगा । लिहाजा पुलिसवालो का डांस देखने के लिए राह चलते लोग भी तमाशबीन बन गए ! मुरादाबाद पुलिस के आला अधिकारी बिलारी पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मियों द्वारा की गई हरकत पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं और न ही खुलकर कुछ कहना चाहते है । लेकिन जरुरत है ऐसी घटनाओं के निष्पक्ष जांच की जिससे सच सामने आ सके और उस सच के अनुसार सजा मुकर्रर हो सके , क्योकि हर खामोशी यूपी पुलिस के दामन पर बदनामी के छीटे ही फैलाएगी ।

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *