कौन कर रही थी नरेंद्र मोदी का 1000 सालो से इन्तजार …..
वह नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार पिछले 1000 साल से कर रही थी ।जी हां वह कोई और नहीं बल्कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता उमा भारती है । रविवार को अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद उमा भारती ने खुद इस रहष्य से पर्दा उठाया ।
कहा नोटबंदी का इंतजार तो जब मैंने अपने गाँव में गरीबी देखी थी और पैसे वाला देखा था एक या दो तब से कर रही थी ।आज मैं समझ सकती हूँ की इस नोटबंदी का भविष्य कँहा जा रहा है ।इस नोटबंदी से भविष्य में लोगो को अच्छे जीवन जीने के अधिकार मिल जाएंगे ।थोड़ा धीरज धरे मोदी जी ने बड़ी हिम्मत की है ।