चुनाव बाद बनेगा राम मंदिर,विरोध करने वाले अराजक




bjp leader vinay katiyar gives statement on ram mandir and rahul gandhi
भाजपा के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने बड़ा विवादित बयान दिया है| उन्होंने कहा कि जो अयोध्या में राम मंदिर नहीं चाहते वह अराजक तत्व है और और ऐसे लोग देश को बुरी तरह तबाह और बर्बाद कर रहे है| चुनाव के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार होगी तो और हम पूरी ताकत से निर्माण करेंगे | जिस तरह कलंकित ढांचा गया उसी तरह से राम मंदिर का निर्माण होगा | अगर हमको अयोध्या में राम मंदिर बनाना है तो उसके लिए बहुत जरुरी है | उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनना| वंही उन्होंने राहुल गांधी को बुझा हुआ दीपक बताया जिससे गठबंधन कर समाजवादी पार्टी ने बड़ी गलती की है जिसके लिए उन्हें चुनाव बाद पछताना होगा | अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले विनय कटियार जब भी कुछ बोलते है बवाल खुद ब खुद हो जाता है | इस बार उन्होंने राम मंदिर में बाधक बने लोगो को अराजक बता दिया और यंहा तक कह दिया कि ऐसे लोग देश को बुरी तरह तबाह और बर्बाद कर रहे है | साथ ही साथ चुनावी जुमला भी उछाल दिया कि चुनाव बाद राम मंदिर का निर्माण भी होगा और उनकी सरकार भी बनेगी | उन्होंने कहा अयोध्या के अन्दर रामजन्मभूमि पर राम का भव्य और दिव्य मंदिर जल्द बनेगा और मैं जो समझता हूँ और जो कुछ लोग बाधक है भगवान् उनको भी सद्बुद्धि देगा और जो कुछ लोग ऐसे है जिनका सम्बन्ध अराजक तत्वों के साथ है जो राम मंदिर चाहते नहीं है उनका सम्बन्ध उनके साथ है और ऐसे लोग देश को बुरी तरह तबाह और बर्बाद कर रहे है और मैं समझता हूँ चुनाव के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार होगी तो और हम पूरी ताकत से निर्माण करेंगे जैसे की हमारी कल्याण सिंह की सरकार थी उत्तर प्रदेश में तो ढांचा चला गया | यह बात ठीक है कि ढांचा गिराने का काम अन्य लोगो ने किया लेकिन ढांचा गया , कलंकित ढांचा गया उसी तरह से राम मंदिर का निर्माण होगा | धैर्य  के साथ होगा अच्छा बनेगा .. 




विनय कटियार का चुनावी आफर 

 
चुनावी समर में जहाँ  राजनैतिक पार्टिया जनता को ऑफर  पर ऑफर  दे रही है तो विनय कटियार ने राम मंदिर का ऑफर उछाल दिया .. कहा अगर अयोध्या में राम मंदिर बनाना है तो यूपी में भाजपा की सरकार बनाना जरुरी है .. तभी राज्य सभा में भाजपा का बहुमत होगा आयर पूरी ताकत से राम मंदिर का निर्माण हो सकेगा |  विनय कटियार ने कहा राम मंदिर तीन तरीके से बन सकता है एक तो अदालत के माध्यम से बन सकता है दूसरा बातचीत से तीसरा संसद में कानून बनाकर . इसलिए हम कह रहे है कि अगर हमको अयोध्या में राम मंदिर बनाना है तो उसके लिए बहुत जरुरी है उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनना .उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो राज्यसभा में हमारा बहुमत होगा और भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा| सवाल –क्या मोदी जी के कार्यकाल में ही बनेगा .. जबाब .. मोदी जी के कार्यकाल में ही बनेगा जरुर बनेगा . भव्य और दिव्य बनेगा  

राहुल को यह क्या कह दिया

जब से कांग्रेस और सपा का यूपी चुनाव में गठबंधन हुआ है भाजपा की बेचैनी  बढ़ गई है . लेकिन विनय कटियार कहते है राहुल तो भुझे हुए दीपक है  समाजवादी पार्टी ने गठबंधन कर गलती की है उनको पछताना पडेगा ,उन्होंने कहा सबको मालूम है कि राहुल बुझे हुए दीपक है और कुछ काम तो है नहीं बुझे हुए दीपक है पूरे देश में उनकी कंही चल नहीं रही है समाजवादी पार्टी ने गठबंधन कर गलती की है उनको पछताना पडेगा , चुनाव के बाद पछताना पडेगा | जितनी सीटे समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को दी है उसमे से कम से कम समाजवादी पार्टी अकेले सीट जीतकर आती और मजबूत पार्टी होती लेकिन अब क्या अब तो सीटे भी चली गई और जो अखिलेश कह रहे है 300 सीटे जीतकर आएँगे तो अब अखिलेश 300 क्या डेढ़ सौ सीटी भी जीत ले तो बड़ी बात होगी|

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *