माँ ने दिया तीन बच्चों को जन्म, देखने के लिए उमड़े लोग
बलिया- जिले के बांसडीह स्थित पीएचसी में माँ ने तीन बच्चों को जन्म दिया. अस्पताल के डॉक्टर दीपक गुप्ता ने बताया कि माँ रीमा ने तीनों बच्चों को 20 मिनट के अन्दर जन्म दिया. तीनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रूकनपुरा की रहने वाली रीमा को गुरुवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला का बच्चा सुबह 7.31 बजे , दूसरा बच्चा 7.42 बजे हुआ और तीसरा बच्चा 7.51 बजे हुआ. महिला ने दो लड़के और एक लड़की को जन्म दिया.
जन्म के बाद से ही पूरे परिवार में खुशी का महौल है. महिला के जन्म दिए हुए बच्चे को देखने के लिए लोग आते रहे. हर कोई बच्चे की एक झलक पाना चाहता था. सचमुच यह अजब संयोग है जिसे हर कोई देखना चाहता था.