बलिया पर कहर बनकर टूटी बिजली, तीन की मौत कई झुलसे
बलिया। जहाँ हर कोई बाढ़ से परेशान वही आकाशीय बिजली भी लोगो पर काल बनकर बरस रही है | उत्तर पदेश के बलिया जिले में आकाश से गिरी बिजली ने कई लोगो को मौत के आगोश में पंहुचा दिया तो कई उसमे झुलस गए | बलिया के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला समेत तीन की मौत हो गयी और चार लोग बुरी तरह झुलस गये है | पुलिस ने बिजली मे मरे लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रकृति के द्वारा हुई इस तरह अचानक मौत से मरने वाले लोगो के परिवार में कोहराम मचा गया | उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुर्हा तेतरा निवासी मोहन कन्नौजिया की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। वही मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राधिका देवी और बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कीर्तुपुर निवासी सोनू की मौत हो गयी। कीर्तुपुर में ही आकाशीय बिजली से उपेन्द्र , लालचंद्र , सुहासन और नन्हकू झुलस गए |
Report- Radheyshyam Pathak