लहूलुहान हुआ बलिया का एनएच-31, एक की मौत और दो वाराणसी रेफर





accident

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया के एनएच-31 के बलिया-बैरिया मार्ग पर बादिलपुर गांव के पास बोलेरो की टक्कर बाइक से हो गयी | इस टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं 2 युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया | घटनास्थल मौजूद लोगों की माने तो टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक हवा में उड़ती हुई जा गिरी | हल्दी थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनवानी निवासी असलम, समीउल्लाह व जमील बुधवार को किसी काम से दोकटी गये थे। दोकटी से लौटते समय बादिलपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बोलेरो ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों वहीं पर लहुलूहान होकर गिर पड़े। आस-पास के लोगों की मदत से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया | अस्पताल में चिकित्सकों ने समीउल्लाह को मृत घोषित कर दिया और असलम व जमील को वाराणसी रेफर कर दिया गया |
Report- Radheyshyam Pathak



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *