बलिया में प्रेम प्रसंग में लड़के ने लड़की को मारी गोली ,फिर उतारा खुद को मौत के घाट
बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव में सोमवार की देर शाम घर में घुसे युवक ने एक किशोरी को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने के साथ ही खुद को भी गोली से उड़ा लिया। गोली की आवाज सुन जब तक आस-पास के लोग पहुंचते, दोनों की मौत हो चुकी थी।पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव निवासी संजय रायके घर में सोमवार की शाम सब कुछ ठीक ठाक था। इसी बीच, फिल्मी स्टाइल में एक युवक पहुंचा और बिना कुछ बोले संजय राय की पुत्री खुश्बू (17) को चाकू से गोद-गोद कर लहुलूहान कर दिया। फिर भी संतोष नहीं हुआ तो तंमचे से गोली मार दिया, जिससे खुश्बू की मौत हो गयी। फिर युवक ने खुद को भी गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। युवक फेफना थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ का निवासी अजीत उर्फ माही (21) बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी रामयज्ञ यादव, सीओ श्यामदेव के साथ ही पकड़ी, सिकन्दरपुर व खेजुरी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया। मंगलवार को तड़के एसपी सुजाता सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एसपी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस प्रकरण की पड़ताल कर रही है।
Report- Radheyshyam Pathak