सपा विधायक ने की दबंगई फिर मिली ऐसी सजा




sanjay mishra sapa

शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश में भले ही समाजवादी पार्टी की सरकार चली गयी हो पर उसके विधयक है जिनको लगता है अभी  भी समाजवादी पार्टी की सत्ता है | ताजा मामला सपा विधायक की दबंगई  का है जो  यूपी के शाहजहांपुर का है जहां सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की और जमकर हंगामा किया  मेडिकल स्टाफ पिटाई से नाराज कर्मचारियों ने इसके बाद सपा एमएलसी के समर्थक की जमकर पिटाई की । हंगामा बढ़ने के बाद  मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों पहुच गए । सपा एमएलसी संजय मिश्रा इससे पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं पर तब सपा की सरकार थी ।  मेडिकल स्टाफ ने सपा विधायक के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर हड़ताल की धमकी  दे डाली है | आइए आपको बताते है आखिर मामला क्या है |




घटना कोतवाली इलाके के जिला अस्पताल की है जहां शिक्षक एमएलसी संजय मिश्रा अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल आए । यहां वह अपने एक मरीज से मिलने आए थे। इसके बाद वह स्टाफ नर्स पवन कुमारी और संदेश वर्मा से भिड़ गए इतना ही नहीं एमएलसी संजय मिश्रा ने नर्स और स्टाफ के साथ मारपीट की।  विधायक का आरोप है कि अस्पताल का स्टाफ मरीजों को बाहर से महंगी दवाई मंगवाता है और मोटा कमीशन लेता है । इसी बात से नाराज विधायक ने स्टाफ नर्स और कर्मचारियों से मारपीट की। मेडिकल सटाफ से मारपीट करने के बाद विधायक मौके से फरार हो गए । पर   विधायक का समर्थक मेडिकल स्टाफ के हत्थे चढ़ गया। जिसकी  मेडिकल स्टाफ ने मिलकर जमकर पिटाई की।
वहीं एसपी सिटी कमल किशोर का कहना है का सपा एमएलसी संजय मिश्रा पर स्टाफ नर्स ने मारपीट का आरोप लगया है। जिसके बाद अस्पताल मे अफरातफरी का माहौल हो गया था। अस्पताल प्रशासन की तरफ से जैसी ही तहरीर मिलती है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *