यूपी में यहाँ मिला अंग्रेजो का खजाना लेकिन पुलिस कटघरे में





treasure

यूपी में अंग्रेजो के दौर का खजाना मिला है | खजाना मिलने के बाद से इलाके के लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है | खजाना रानी विक्टोरिया के समय का है और चाँदी के सिक्को की शक्ल में है | अम्बेडकरनगर जिले मिट्टी खुदाई के दौरान मिले चाँदी के सिक्कों को लेकर अकबरपुर कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे है  क्योकि ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ पर खुदाई के दौरान एक बड़े पात्र में भरे हुए सैकङो चाँदी के सिक्के पाए गये थे | जिसकी सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस से जब ग्रामीणों ने खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्कों का जिक्र किया तो पुलिस ने इस मामले में न्यायालय जाने की सलाह देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया और फिर मीडिया कर्मियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के पास से 20 चाँदी के सिक्के ही बरामद कर पाई| मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरायपुर गाँव का है  जहाँ पर शंकर नाम का व्यक्ति अपनी पैतृक जमीन की खुदाई जेसीवी मशीन से करवा रहा था | इसी खुदाई के दौरान वहां से चाँदी के सिक्कों से भरा एक पात्र निकला और सिक्के तितर-बितर हो गये|




वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने चाँदी के सिक्कों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया  लेकिन राम शंकर ने आनन-फानन में ग्रामीणों से सिक्को पर अपना अधिकार बताते हुए उनसे सिक्के वापस ले लिया  और उसे अपने सहयोगी के सुपुर्द कर दिया  जिसको लेकर राम शंकर का सहयोगी वहां से फरार हो गय गाँव में सिक्के मिलने की सूचना पर राम शंकर की पडोसी महिला शशि कुमारी भी इन सिक्को पर अपना हक़ जताने के लिए वहां पहुँच गई  और जिस ज़मीन पर राम शंकर खुदाई करवा रहा था उसे अपना बताते लगी  और डॉयल 100 पर भी इसकी सूचना दे दी  | सूचना पर पहुंची डॉयल 100 पुलिस ने दोनों पक्षो के बीच ज़मीन का बंटवारा करवा कर आपस में सुलह समझौता करवा दिया लेकिन जब इस महिला ने इन पुलिस कर्मियों से खुदाई में मिले चांदी के सिक्कों की बात बताई  तो इन पुलिस कर्मियों ने इस महिला की बात को अनसुना कर दिया  और इसके लिए कोर्ट में जाने की सलाह दिया |




इस मामले की भनक मीडिया कर्मियों को लगी तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई  और राम शंकर और उसके सहयोगियों के पास से 1910 ई0 के रानी विक्टोरिया के २० चांदी के सिक्को को बरामद कर लिया  जबकि राम शंकर की पडोसी महिला का कहना है यहाँ से खुदाई के दौरान एक पात्र में भरे हुए सैकड़ो चाँदी के सिक्के बरामद हुए है  इसकी पुष्टि राम शंकर भी कर रहा है| 
फ़िलहाल इस मामले में जब सीओ सिटी से बात की गई तो उन्होंने बरामद सिक्को की बात को स्वीकार किया  लेकिन जब उनसे भारी संख्या में हुई सिक्को की बरामदगी की बात पूँछी गई तो उन्होंने इसकी जांच करवाने की बात कही है  साथ ही डॉयल १०० पर तैनात पुलिस कर्मियों की भी भूमिका की जांच कराने की बात कही |

Report- Syed Shabi Abbas

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=uwi4U80RbfI[/embedyt]

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *