सर्व शिक्षा अभियान का सच
सूबे की सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए भले ही तमाम प्रयास कर रही हों लेकिन अधिकारी है कि सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगाने से बाज नही आ रहे है| अम्बेडकरनगर में बीते सत्र में छात्रों को बांटने के लिए आई किताबे खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के एक कमरे में पड़ी धूल फांकती रही और छात्र बिना किताबो के ही साल भर स्कूल में पढ़ाई करते रहे। एक शिकायत के बाद एसडीएम सदर के निरीक्षण में इसकी पोल खुली | वही विभाग के आला हाकिम को इसकी कोई जानकारी ही नही है, और अनभिज्ञ बने हुए है | अम्बेडकरनगर के शिक्षा क्षेत्र कटेहरी के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय में सत्र 2016-2017 की किताबो के डम्प होने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी अकबरपुर से खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेहरी के कार्यलय का औचक निरीक्षण कराया गया तो वहाँ एक कमरे में भारी मात्रा में किताबे डम्प मिली। उप जिलाधिकारी द्वारा किताबो की गिनती कराकर और स्टॉक रजिस्टर कब्जे में ले लिया गया है । बेसिक शिक्षा विभाग के आला हाकिम को इस बारे कोई जानकारी नही है, इसे दिखवाया जायेगा किताबे बट जानी चाहिए थी ,यदि कही पर लापरवाही हुई है तो कार्यवाही की जायेगी। भले ही अधिकारी इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हो लेकिन क्या यह हो सकता है कि जिले के बारे में जिलाधिकारी को ही ना पता हो पर अगर ऐसा हैं तो भी यह सवाल उठता हैं कि आखिर जिलाधिकारी जी जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही भी करेंगे या महज खानापूर्ति भर ही रह जायेगा |
Report- Syed Shabi Abbas