भाजपा के बागी गोवर्धन सोनकर सहित 12 ने किया नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के छठवे दिन कुल 12 प्रत्याशियों ने अपना नामाकन किया । इसमें भाजपा के बागी भाजपा के बागी गोवर्धन सोनकर भी शामिल है | आज हर्रैया विधान सभा से जन अधिकार पार्टी केे प्रत्याशी के रूप में सालिक राम मौर्य तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रसाद , कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राना कृष्ण किंकर सिंह तथा एमबीसीआई के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश निषाद , सूर्यमणि, राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह, काग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सईद अहमद एवं एमबीसीआई पार्टी के प्रत्याशी श्ब्रम्हानन्द विश्वकर्मा 310-बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी रविसेन गौतम 311-महादेवा (अ0जा0) विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश चन्द्र व्यास, बहुजन मुक्ति पार्टी चंद्रेश गौतम उर्फ चन्द्रेश, भाजपा से टिकट न पाने गोवेर्धन सोनकर निषाद पार्टी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के छठवे विधान सभा क्षेत्रों के लिए अबतक कुल 110 नाम निर्देश पत्र वितरित किए जा चुके है।
Report- Rakesh Giri