यूपी का भ्रष्टाचार, प्रमुख सचिव के आदेश के बाद लेखपाल ने वापस की घूस की रकम

सरकार लाख दावे करे मगर विभागीय भ्रष्टाचार पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा। आलम यह है कि अब प्रमुख सचिव को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। बस्ती जिले में दौरे पर आयीं प्रमुख सचिव बालविकास एवं महिला कल्याण रेणुका कुमार ने स्वयं घूस की रकम शिकायतकर्ता को वापस कराया। मामला जिले के हर्रैया ब्लाक के निदुरी खमौआ का है जहां के लेखपाल दीनानाथ श्रीवास्तव ने गांव के अनंत राम से पैमाइश के नाम पर दो हजार बतौर घूस के नाम पर ली थी रकम। इसी बीच प्रमुख सचिव रेणुका कुमार की विजिट उस गावँ में लग गयी और चौपाल का आयोजन भी आनन फानन में हो गया उसी दौरान अनंत राम ने उनसे लेखपाल की शिकायत कर दी.

pramukh sachiv renuka kumar

सचिव ने जब लेखपाल से पूछताछ की तो उसने घूस की रकम लेना स्वीकार कर लिया। नाराज प्रमुख सचिव ने तत्काल रकम वापस करने का निर्देश दिया जिसे लेखपाल ने उनके सामने ही वापिस कर दिया उधर सचिव ने लेखपाल के बस्ते को जमा करवा लिया। इस घटना से प्रमुख सचिव की जयकार तो हो रही है पर ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाले राजस्व विभाग के सर्वाधिक चर्चित रहने वाले लेखपाल पद पर काला धब्बा लगा डाला इस लेखपाल ने।

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *