बस्ती में हो रहा हैं क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए मंदिर में पूजा हवन
बस्ती । क्रिकेट भारत के हर आदमी के खून में दौड़ता हैं और जब पाकिस्तान से मैच हो तो इसकी दीवानगी का आलम ही न पूछिये | भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन की खबर के साथ ही लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और यह दोनों तरफ होता हैं चाहे वे भारत के हो या फिर पाकिस्तान हो। हर कोई जीत का का सेहरा अपनी ही टीम के सर पर देखना चाहते है। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इसी को लेकर हवन और पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया हैं | जिले की युवा टोली ने कुवानो नदी के किनारे स्थापित पुराने मंदिर में पूजा हवन शुरू कर दिया हैं इसमें भारत की जीत का संकल्प लिया गया है। भारत की सीमा पर वैसे भी सरगर्मी बढ़ी हुई है और इधर देश में भी दो दिन बाद होने वाली भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित दिख रहे हैं पूरे भारत में पाकिस्तान पर भारत की जीत को लेकर जगह-जगह प्रार्थना यज्ञ हवन किए जा रहे हैं सभी यही चाहते है कि भारत हर कीमत पर पाकिस्तान पर जीत दर्ज करें |
Report- Rakesh Giri