बलिया में शादी की शहनाई से पहले ही दुल्हे की मौत

MARRIAGE

बलिया। चंद  दिनों बाद उसकी शादी होनी थी | शादी की सारी तैयारियां घर में हो रही थी | पर एक छोटे से हादसे ने सारी खुशियों को ग़मगीन कर दिया | बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के इंद्रौली  में  शादी होने से पहले ही युवक की मौत हो गयी | मृतक संदीप सुबह के समय कूलर का सफाई  कर रहा था पर तभी कूलर में बिजली आ गयी जिससे तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गयी | आपको बता दे की संदीप मूकबधिर था और उसकी शादी 15 जून को होने वाली थी। इन्द्रौली मलकौली निवासी बिक्रमा  के दो पुत्र थे और मृतक संदीप उनका छोटा बेटा था | अचानक से हुई इस घटना से मृतक के घर के साथ ही  पूरे गांव  में शोक की लहर दौड़ गई है। संदीप को यह पता भी नहीं था की जिस कूलर की वह सफाई करने जा रहा हैं वही उसकी मौत की वजह बनेगा | संदीप ने जब  कूलर की सफाई कर रहा था तब बिजली नहीं थी पर अचानक बिजली आ जाने से कूलर के कटे हुए तार में करन्ट आ गया जिसकी चपेट में आ कर गंभीर रूप से झुलस गया। परिवार वालों ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले गए जहाँ पर चिकित्सको ने उसे  मृत घोषित कर दिया।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *