सेक्स की लगी ऐसी लत, छोड़ दी लॉ की पढ़ाई और बन गयी पोर्न स्टार
आपने से बहुत लोग कहते होने की जो आपको पसंद है वही काम करिए लेकिन बहुत ही कम लोग है जो अपनी पसंद से काम कर पाते है. आज हम आपको ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है. जिसको जो पसंद था वही किया बिना किसी की परवाह किये हुए. हम बात कर रहे है एला ह्यूग्स(Ella Hughes) , 22 साल की एला ने अपने इंटरव्यू में अपने पोर्न स्टार बनने की पूरी कहानी बताई है. जो बेहद ही रोचक है.
एला बचपन से ही एक वकील बनना चाहती थी. इसके लिए वह काफी मेहनत भी करती थीं. अचानक से उनकी रूचि मॉडलिंग में हो गयी और इस रूचि का कारण थी उनकी सहेली जिसने मॉडलिंग के द्वारा पैसे कमाने की बात कही थी. जिसके बाद एला ने कुछ महीने पोर्न मैगजीनों के लिए फोटोशूट करवाया था. इसी दौरान एक पोर्न कंपनी ने एला को मूवी करने का प्रस्ताव दिया. क्योकि एला को सेक्स करना बहुत ज्यादा पसंद था इसलिए उसने तुरंत हाँ कर दी.
एला यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई करती थी और वहां के प्रोफ़ेसरों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कोई एक चीज चुनने को कहा, जिसके बाद एला ने पोर्न स्टार बनना चुना. उन्होंने बताया की एक बार में 44 हज़ार से लेकर 88 हज़ार रुपए मिलते है. इन्ही पैसों से लंदन में एक फ्लैट खरीद लिया है.
इसके बाद उन्होंने अपने जीवन के बुरे पल के बताया कि पोर्न स्टार की वजह से लोग उन्हें अच्छे नजरिये से नहीं देखते और उनके परिवार को निशाना बनाते है. एला ने कहा कि मै अपने इस जॉब से बहुत खुश हूँ जो मई वकील बनकर न रह पाती. इनके इस काम से घर के लोगो को कोई दिक्कत नहीं है.
एला ने कहा की वह बिना खुशी के कोई काम नहीं करती है. उन्होंने पोर्न को लेकर एक दिलचस्प बात कही कि अब यह उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है और वह इसके बिना खुद को अधूरा मानती है.