प्रेमी ने प्रेमिका को पाने के लिए कर डाली पति की हत्या
बलिया- आपने प्यार के कई किस्से सुने होंगे. आज हम आपको प्यार की जो कहानी बताने जा रहे है वह शादी के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाती है. मामला जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा ग्राम का है. यहाँ पर रात के समय धर्मेन्द्र कुमार चौहान की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस टीम के द्वारा गहराई से छानबीन करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले कृष्णा उर्फ सदरू निवासी बदनपुरा, बरूवा बंगला, थाना गड़वार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पता चला कि कृष्णा का प्रेम प्रसंग मृतक धर्मेन्द्र की पत्नी से चल रहा था. जो आरोपी के गांव की है. इनका प्रेम संबंध काफी दिनों से था. लगभग दो साल पहले धर्मेन्द्र से उसकी शादी हो गई थी.
धर्मेन्द्र से भी आरोपी ने दोस्ती कर ली थी. अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति धर्मेन्द्र को रास्ते से हटाने का मन बनाया। सात दिसम्बर को मै पिलुई गया और धर्मेन्द्र चौहान को अपने मोबाइल से फोन करके बुलाया। हम दोनो एक साथ बहदुरा गांव के पास भट्ठे पर गये और मैने धर्मेन्द्र को काफी मात्रा में शराब पिलायी। जब वह शराब के नशे में धुत हो गया तो मैने सड़क के किनारे अरहर के खेत में ले जाकर उसे जमीन पर पटक कर उसी की शाल से उसका गला दबाकर उसको मार डाला। उसके मुंह में शाल ठुंसकर उसका हाथ व पैर बांध दिया और रास्ते पर उसकी बाइक छोड़कर अपने घर चला आया।
Report- Radheyshyam Pathak