बलिया में हाजिरी लगाकर गायब रहने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस
बलिया- जिले के सीएचसी सीयर पर उपस्थिति रजिस्टर में अक्सर हाजिरी लगा गायब रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की पोल उस वक्त खुल गई, जब औचक निरीक्षण में सीएमओ डा़ एसपी राय ने उपस्थिति पंजिका तजब कर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी लगवाई. पांच ऐसे स्वास्थ्यकर्मी मिले जो हाजिरी लगाकर अस्पताल से गायब हो गए थे, जबकि तीन अन्य बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे. सीएमओ ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. सीएमओ के निरीक्षण के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल अधीक्षक डा. जीपी चौधरी के विभागीय कार्य से जिला मुख्यालय जाने की सूचना मिलने के बाद सीएमओ सीधे अस्पताल पहुंचे.
कहा कि यदि किसी कार्यवश अस्पताल परिसर से बाहर जा रहे हों तो मोमेन्ट रजिस्टर भर कर ही जाएँ. सीएमओ ने अस्पताल परिसर में ही स्थित पीएचसी के तहत महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के टूटे फर्श व खराब इन्वर्टर को तत्काल दुरुस्त कराने का भी भरोसा दिलाया. एनआरएचएम के विवादित भुगतान को छोड़ अन्य किसी भी तरह के भुगतान को लेकर लिपिक द्वारा अतिरिक्त सुविधा शुल्क की मांग होती है तो उसकी शिकायत लोग सीधे मुझसे करें.
Report- Radheyshyam Pathak