तो बाहुबली से टकरायेगा बाहुबली !





khabbu tiwari in bjp

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियां साम ,दाम , दण्ड भेद सभी कुछ कर परिणाम अपने पाले में लाना चाहती है ।यही कारण है कि चंद दिनों पहले यूपी की अलग अलग विधानसभाओं में दिखाई दे रहे समीकरण अचानक करवट बदलते दिखाई देने लगे है । ऐसी ही एक विधानसभा है फैज़ाबाद जिले की गोसाईगंज । यंहा से सपा के टिकट पर विधायक है अभय सिंह । वही अभय सिंह जिनको यूपी के बड़े बाहुबलियों में एक माना जाता है । धमक ऐसी की दिल दहला देने वाले कई अपराधों में उनका नाम तो आया लेकिन कोई गवाह सांमने नहीं आया । हालांकि अभी भी कई संगीन मुक़दमे उनके ऊपर चल रहे है और कई आपराधिक मुक़दमे समाजवादी सरकार ने जनहित में वापस ले लिए है ।




अब भाजया ने यूपी के न सही फैज़ाबाद और आस पास के क्षेत्रो में बाहुबली इंद्र प्रताप तिवारी जिन्हें लोग खब्बू तिवारी के नाम से जानते है को पार्टी में एंट्री दे दी है ।इनके ऊपर भी आपराधिक मुकदमो की संख्या एक दर्जन के पास पहुँच गई है ।लिहाजा राजनीति में इनके दखल ने इन्हें भी बाहुबली की सीढ़ी पर खड़ा कर दिया है । सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने लखनऊ में उन्हें पार्टी का कमल पकड़ाया । माना जा रहा है कि पार्टी अभय सिंह के खिलाफ इन्हें मैदान में उतार सकती है । सूत्रों बताते है कि इस बारे में भाजपा के कुछ कद्दावर नेताओ से इनको टिकट का भरोसा भी मिल चुका है । इसके पहले खब्बू 2007 में अयोध्या विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है और 2012 में बसपा के टिकट पर गोसाईगंज विधानसभा से अभय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है लेकिन दोनी बार इन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला । लिहाजा इस बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा लेना चाहते है । ऐसा हुआ तो यकीन मानिए दो बाहुबलियों की चुनावी टकराहट इस विधानसभा के चुनाव को दिलचस्प बना देगी ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *